गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 24 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने चार सप्ताह के अंदर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। रविवार को हुए हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
National Human Rights Commission (NHRC) issued notice to Govt of Uttar Pradesh over the death of 23 people and injury to several others due to collapse of a shelter at a crematorium in district Ghaziabad: NHRC
— ANI (@ANI) January 5, 2021
आयोग ने नोटिस में कहा कि राज्य के सभी श्मशान घाटों की स्थिति का भी जिक्र होना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए ऐसी जगहों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा आयोग ने घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में भी पूछा है।
उधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए कहा कि घटना के नुकसान की पूरी भरपाई इंजीनियर और ठेकेदार से की जाएगी। दोषियों पर रासुका लगाई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद एसएसपी ने ठेकेदार पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोरतम धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को दिनभर 24 लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने मुरादनगर में छह शवों को सड़क पर रखकर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। देर शाम कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व आईजी प्रवीण कुमार ने 10 लाख की आर्थिक मदद, परिजन को योग्यता अनुसार नौकरी, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई व घायलों को मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने जाम खोला।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad