अल्पसंख्यक समुदाय पढ़ेगा तभी आगे बढ़ सकता है : फिरोज

अल्पसंख्यक समुदाय पढ़ेगा तभी आगे बढ़ सकता है क्योंकि जब तक अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक गाड़ी के दो पहिए हैं। एक साथ मिलकर रहेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा। यह कहना था फिरोज खान का। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।

जमशेदपुर : अल्पसंख्यक समुदाय पढ़ेगा तभी आगे बढ़ सकता है, क्योंकि जब तक अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक गाड़ी के दो पहीए हैं। एक साथ मिलकर रहेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा। यह कहना था फिरोज खान का। फिरोज खान शुक्रवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस महागठबंधन की ओर से आजाद रोड नंबर 14 में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस अवसर पर फिरोज खान 100 अल्पसंख्यक बच्चों के बीच पढ़ाई-लिखाई की सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय खासकर  भारत देश में पढ़ाई-लिखाई में बहुत पीछे है।  उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब तक अल्पसंख्यक समुदाय पढ़ेगा-लिखेगा नहीं आगे नहीं बढ़ सकता।

यही कारण है कि बच्चों के बीच किताब, कापी, पेंसिल बांट कर लोगों के बीच पढ़ने व पढाने का मैसेज देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कमसे कम अपने बच्चों को मैट्रिक तक पढ़ाएं ताकि आगे चलकर अपना समाज  शिक्षित हो सके। अगर बच्चे पढ़ेंगे तो समाज का भलाई होगा तब समाज आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से कहा कि कोई भी बच्चा अगर पढ़ना चाहता है, और उसके पास पढ़ने का पैसा नहीं है, किताब-कॉपी नहीं है। वैसे बच्चों को पढ़ाने का काम हम करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में जकी अजमल सोनू, फिरोज आलम मोहम्मद सलीम,  इस्लाम,  नियाज, गौर अंसारी, शब्बीर हसनैन, बबलू आदि लाेग उपस्थित थे।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

 

Exit mobile version