UPSC EPFO के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का लिंक हुआ ओपन, यहां करें चेक

कैंडीडेट्स संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट – upsconline.nic.in – पर जाकर परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं.

नई दिल्ली. यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) ने अकाउंट्स ऑफिसर रिक्रूटमेंट्स टेस्ट (Accounts Officer Recruitment Test 2020) के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. कैंडीडेट्स संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट – upsconline.nic.in – पर जाकर परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. जिन कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

कोरोना वायरस महामारी के कारण यह सुविधा कैंडीडेट्स को दी गई है. यह सुविधा कैंडीडेट्स को दो चरणों में दी जाएगी. पहला 15 दिसंबर को और दूसरा 29 दिसंबर को.
UPSC EPFO सेंटर चेंज, ऐसे करें अप्लाई

– जो कैंडीडेट्स बदलाव करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
– होमपेज पर सेंटर चेंज वाले लिंक पर क्लिक करें.

– एक नया विंडो खुलेगा. लॉगइन वाले विकल्प पर क्लिक करें.

– उपलब्ध विकल्प पर जाएं और बदलाव करें.

– इसके बाद सिस्टम आपको ओटीपी भेजेगा. कैंडीडेट्स को अपना मेल बॉक्स से अपना ओटीपी              देखना होगा.

– ओटीपी एंटर करके कन्फर्म करें.

यूपीएससी ईपीएफओ 2020 परीक्षा मई 2021 में होनी है. सभी कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में बदलाव के नोटिस को पढ़ें.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version