गाजियाबाद, चुराए गए जेवर में हिस्सा न देने पर दोस्तों ने की हत्या-एसपी देहात नीरज सिंह जादौन

DJLIYMX AFCXMX IZY d»FE... ---- ³FeSªF I¼Y¸FFS ªFFQF`³F EÀF´Fe ¦FiF¸Fe¯F

लोनी। बागराणप गांव में खेत में सावेज की हत्या करने वाले तीन दोस्तों को पुलिस ने शनिवार को बंथला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोस्त ने चुराए गए जेवर में हिस्सा न देने पर हत्या की।
एसपी देहात नीरज सिंह जादौन ने बताया कि बुधवार को बागराणप गांव खेत में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने बुधवार शाम को ही मृतक की शिनाख्त की थी।

पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों आकाश निवासी बागराणप, वसीम और आरिफ निवासी न्यू मुस्तफाबाद कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आकाश ने करीब 16 दिनों पूर्व अपने घर से कुछ जेवर चोरी किए थे। उसने चोरी किए जेवरों को सावेज को दे दिए थे। कुछ दिनों बाद आकाश सावेज से हिस्सा मांगने लगा। इस पर सावेज ने जेवर बेचने की बात कही।

आकाश ने बेचे जेवरात में हिस्सा मांगा तो सावेज ने देने से मना कर दिया था। पैसे और जेवर नहीं मिलने पर आकाश ने मंगलवार को अपने दो साथों वसीम और आरिफ के साथ मिलकर सावेज को फोन कर निठोरा रोड अंडरपास पर बुलाया। यहां तीनों ने सावेज के साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों आरोपियों ने शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। एसपी देहात ने बताया कि तीनों को जेल भेजा जा रहा है।

अपने खर्चे पूरे करने के लिए घर से चोरी किए थे जेवर
आकाश, सावेज और उसके दोस्त ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। सभी दोस्त कुछ काम भी नहीं करते थे। अपना खर्च चलाने के लिए आकाश ने अपने ही घर से जेवरात चोरी कर लिए। आकाश और सावेज चोरी किए जेवरात में हिस्सा लेना था।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version