दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल कोरोना काल में जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद का बड़ा हाथ बनकर सामने आया है। कांस्टेबल ने कोरोनाकाल के दौरान गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का काम शुरू किया जिससे उनकी बहुत मदद हुई है।
एक तरफ जहां अधिकतर बच्चे ऑनलाइन क्लास से पढ़ रहे हैं, कांस्टेबल थान सिंह के अधिकतर छात्र उनसे इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि वह मोबाइल नहीं खरीद सकते और ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते।
कांस्टेबल सिंह यह कक्षाएं लाल किला स्थित साईं मंदिर में लेते हैं और इनकी शुरुआत तब लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हुई थी। उन्होंने बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाना शुरू किया। उनसे पढ़ने वाले अधिकतर छात्र स्थानीय मजदूरों के बच्चे हैं।
एएनआई से बातचीत में कांस्टेबल सिंह ने बताया कि मैं ये कक्षाएं बहुत लंबे समय से चला रहा हूं लेकिन कोरोना काल में महामारी फैलने के डर से इसे बंद कर दिया था। जब मैंने देखा कि मेरे छात्र ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं तो मैंने स्कूल को दोबारा शुरू करने की ठानी।
क्लास में सभी तरह के स्वास्थ्य मानकों का ख्याल रखा जाता है। कांस्टेबल सिंह ने बताया कि वह इन बच्चों को साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।साभार-अमर उजाला
आपका साथ- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad