गाजियाबाद। तहसील रोड पर वकालत करने वाले अधिवक्ता सुरेश यादव से ठगों ने इंश्योरेंस कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर तीन करोड़ रुपये ऐंठ लिए। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो उन्हें हत्या की धमकी दी गई। एसएसपी के आदेश पर सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरेश यादव का कहना है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और ईस्ट मॉडल टाउन में तहसील रोड पर उनका चैंबर है। फरवरी 2013 में वैभव शर्मा नामक का व्यक्ति उनके पास आया कहा कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। कंपनी में निवेश करने पर उन्हें पांच गुना रकम मिलेगी। इसके अलावा समय-समय पर ऑफर मिलते रहेंगे। सुरेश यादव का कहना है कि उन्होंने वैभव को साढ़े 22 हजार का चेक दे दिया।
आरोप है कि उनके पास अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे और वे खुद को कंपनी का अधिकारी बताते रहे। फोन करने वाले व्यक्तियों में वैभव शर्मा, रिषभ कान्त शर्मा, सुशील शर्मा, शिवम शर्मा, स्वाति बजाज, एके पंवार, अमित, अश्वनी कुमार, सुधा पांडेय, रिया शुक्ला, गुरुमीत सिंह आदि शामिल थे और उक्त लोग उनसे खातों में रकम डलवाते रहे।
पीड़ित का कहना है कि फर्जीवाड़े का पता लगने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपियों के साथियों ने खुद को आरबीआई मुंबई से बताते हुए फंड रिलीज के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपये जमा कराने को कहा। इसके बाद उन्हें हत्या की धमकी दी गई। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि उक्त लोगों ने उनसे करीब तीन करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। एसएसपी के आदेश पर सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad