नोएडा से ज्यादा प्रदूषित है गाजियाबाद, देखिए दोनों जिलों का AQI ग्राफ

गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में प्रदूषण का बढ़ता ग्राफ तनाव बढ़ा रहा है। पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर के पहले सप्ताह में महानगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है।

गौतम बुद्ध नगर में इस समय एक्यूआई 201 के पार हो गई है। इसके आलावा गाजियाबाद में एक्यूआई बढ़कर 310 पर पहुंच गया है। ऐसे में दिवाली से पहले अक्टूबर माह में ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। प्रदूषण बढ़ा तो रैपिड गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित 100 प्रोजेक्टों पर पड़ेगा। वर्तमान में रैपिड रेल कॉरिडोर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बड़े प्रोजेक्टों पर तेज गति से काम जारी है।

दोनों जिले में काफी स्थानों पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री आवास सहित करीब आधा दर्जन प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। अगर निजी बिल्डरों के प्रोजेक्ट पर बात करें तो करीब 80 छोटे-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। अगर प्रदूषण का लेवल और बढ़ता है तो बीते साल की तरह निर्माण कार्यों पर फिर से रोक लग सकती है। जिससे पहले से ही देरी से चल रहे प्रोजेक्टों के आगे खिसकने की संभावना खड़ी हो जाएगी।

सरकारी मशीनरी को कड़ाई से लागू करने होंगे। नियम जीडीए नगर निगम सहित पूरी सरकारी मशीनरी को प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप के साथ एनजीटी के निर्देशों को कड़ाई से लागू करना होगा। इसमें धूल उडऩे से रोकने के लिए टैंकों के जरिए पानी का छिड़काव बेहद जरूरी है।

वहीं मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन सड़कों की सफाई, रात में सड़कों की धुलाई, कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण सामग्री को ढककर रखने, प्रतिबंधित ईंधन के प्रयोग पर रोक, बड़े जेनरेटर का मानकों के तहत संचालन, पीएनजी-सीएनजी का इस्तेमाल सहित कई अन्य नियम शामिल है।

एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ हाईवे पर धूल अधिक, लोनी सबसे ज्यादा प्रदूषित बड़े निर्माण कार्यों के चलते महानगर में सबसे एनएच-9, दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सबसे ज्यादा धूल उड़ती है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के काम के चलते लालकुआं से यूपी गेट के बीच दिनभर धूल का गुबार देखा जा सकता है। वहीं प्रदूषण के मामले में महानगर का लोनी क्षेत्र सबसे आगे है। बुधवार को लोनी क्षेत्र का एक्यूआई 310 पर पहुंच गया। ऐसे में इन क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version