8 अक्टूबर का इतिहास

प्रमुख घटनाएं
1860- अमेरिका के लॉस एंजिल्स और सैनफ्रांसिस्को के बीच टेलीग्राफ लाइन स्थापित हुई थी.
1932- भारतीय वायुसेना का गठन.
1965- लंदन की 481 फुट ऊँची डाकघर मीनार को खोला गया. यह इंग्लैंड की उस समय की सबसे ऊँची इमारत थी.
1967- बोलिविया में चो गुवारा और उनके दल के लोग पकड़े गए.
1970- सोवियत संघ के लेखक एलैकजेंडर सोल्जनित्सन को नोबेल पुरस्कार मिला.
2005- पाकिस्तान में 7.5 की तीव्रतावाला भूकंप आया. इसमें लगभग 70 हजार लोगों की मृत्यु हुइ और लगभग इतने ही लोग घायल हुए. इसने तीस लाख से भी अधिक लोगों को बेघर कर दिया था.

निधन
1936- प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिंदी कहानिकार और उपन्यासकार (गोदान) (कफन, पूस की रात, बड़े घर की बेटी)
1979- जयप्रकाश नारायण, संपूर्ण क्रांति के प्रणेता

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version