नोएडा। कोरोना काल में हुए लाॅकडाउन का देश की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। कई रियल स्टेट प्रोजेक्टो का काम रुकने से मजदूरों ने भी पलायन कर अपने घर निकल गए हैं। बेरोजगारी भी बहुत बढ़ गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों लोग बेरोजगार हो गए है। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा और नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आई है।
भूटानी ग्रूप ने 4 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने का फैसला किया हैं। भूटानी ग्रूप ने आने वाले तीन सालों मे अपने अलग अलग प्रोजेक्टो मे लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जिससे जिले के बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा।
भूटानी ग्रूप के सीईओ आशीष भूटानी ने कहा कि ग्रूप आने वाले तीन सालों मे गौतम बुद्ध नगर में 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 4 हजार से ज्यादा लोगों को विभिन्न पदों पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त कंपनी पहली बार बीआइसीई यानी भूटानी इंटर नेशनल सेंटर औफ एक्सीलेंस भी लाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad