- सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले, रौब दिखाने के लिए हथियार रखने वाले, एवं हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के दिए निर्देश
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले, रौब दिखाने के लिए हथियार रखने वाले, एवं हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध जनपद में ऑपरेशन निहत्था चलाया जा रहा है।
जिसके तहत दिनांक 08/09/20 को कैला भट्टा क्षेत्र में एक मकान की छत पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था। जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु० अ०स० 608/20 धारा 384/336/511आईपीसी व 7 CLA एक्ट पंजीकृत किया गया। व आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
उक्त क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1-ओवैस पुत्र खालिद कुरैशी निवासी चर्च वाली गली कैला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद, 2-जैद उर्फ सादान पुत्र अनवर निवासी कस्सावन थाना कोतवाली गाजियाबाद, 3-हसीव पुत्र शकील निवासी प्रताप विहार विजय नगर व 4 आरिस पुत्र मेहराज निवासी जस्सीपुरा थाना कोतवाली गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से एक वाहन चार पहिया व घटना में प्रयुक्त असलाह की बारंदगी करते हुए सीज किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad