स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम : पेड़ों की सुरक्षा की शपथ लेकर पेश की मिसाल, लगाए 150 पेड़-पौधे

रक्षाबंधन और मित्रता दिवस के मौके पर स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम द्वारा वैशाली सेक्टर 6 की ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई तथा पेड़ों की देखभाल की गई | इस दौरान टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में हरियाली विकसित करने और पेड़ों की सुरक्षा करने की शपथ ली |

गौरतलब है कि ये सदस्य सेक्टर 6 में स्थित ग्रीन बेल्ट की लम्बे समय से नियमित देख भल कर रहे हैं | साथ ही टीम द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरुक करने तथा वृक्षारोपण करने का कार्य किया जाता रहा है |

वहीं पिछले 3 हफ्तों में करीब डेढ़ सौ फलदार पेड़ और फूलों के पौधे लगाए गए हैं।टीम द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी क्षेत्र के निगम पार्षद नरेश भाटी और उद्यान विभाग को दी जाती है | 25 सदस्यीय स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम की लगन को देखते हुए पार्षद हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है|

Exit mobile version