रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। रक्षाबंधन के कारण इस बार रविवार को जनपद में मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में स्थित दुकानों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। वहां पाबंदी जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजार में खरीदारी करने की अपील की है। इसके साथ ही जनपद में धारा 144 को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
शनिवार और रविवार को बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है। इस बार सोमवार को रक्षाबंधन होने की वजह से व्यापारी शनिवार और रविवार को बाजार खुलने की मांग कर रहे थे। व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद रहने से मिठाई विक्रेताओं को बहुत नुकसान होगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने व्यापारियों की समस्या को देखते हुए रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोले रखने का आदेश दिया है। उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री अशोक चावला ने डीएम के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मिठाई व्यापारियों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version