निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के सुपरवाइजर राजकुमार द्वारा बुलाये जाने पर पार्षद माया देवी अपने बेटे तुषार के साथ विकलाग काॅलोनी स्थित पार्क के पास पहुँचीं। थोड़ी देर बाद वहाँ पहुँचे नफे सिंह यादव और उनकी पत्नी ने पार्षद के साथ बदसुलूकी और मारपीट की।
आरोपियों के खिलाफ सिहानी गेट थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पार्षद माया देवी का कहना है कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।