पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 1823 के नए मरीज और हुई 67 व्यक्तियों की मौत

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार (30 अप्रैल) को बढ़कर 33,610 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1075 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 24,162 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 630 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8373 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (30 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 432 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 130 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 197 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 39 और 56 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 9915 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4082 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3439 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

#NationalNews, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #IndiaNews, #CoronaVirus, #Lockdown

Exit mobile version