20 अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगी नैशनल हाइवे पर टोल वसूली

सरकार द्वारा देश में ट्रकों के परिवहन को मंजूरी देने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 20 अप्रैल से नेशनल हाईवे (एनएच) पर टोल वसूली फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इससे पहले कोरोनावायरस के कारण NHAI ने 25 मार्च से सभी एनएच पर टोल वसूली बंद कर दी थी। अब एनएचएआई ने फिर से टोल वसूली करने का फैसला लिया है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे एक पत्र में कहा है कि गृह मंत्रालय ने 20 अप्रैल से ट्रकों और सामान ले जाने वाले वाहनों के आवागमन की इजाजत दे दी है। NHAI को गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करते हुए 20 अप्रैल से टोल संग्रह की शुरुआत कर देनी चाहिए।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने टोल वसूलने का किया विरोध

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने 20 अप्रैल से टोल वसूली का विरोध करते हुए कहा है कि एक तरफ सरकार सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है, जिसे हम हर बाधाओं के बावजूद करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ वह मौजूदा परिस्थितियों में टूट चुके ट्रांसपोर्ट कारोबार को जरा भी रियायत देने को तैयार नहीं है। सरकार को ट्रांसपोटर्स को भी कुछ फायदा देना चाहिए ताकि उनकी कुछ मदद हो सके।

सरकार ने 20 अप्रैल से ट्रांसपोर्ट की दी परमिशन

सरकार ने 20 अप्रैल से सभी तरह के सामानों की आवाजाही की परमिशन दे दी है। रेलवे के जरिए सामान और पार्सल भेजे जा सकेंगे। विमानों का भी कार्गो, मदद और लोगों को निकालने के लिए इस्तेमाल हो सकेगा। बंदरगाहों से देश के अंदर और बाहर रसोई गैस, खाद्य सामग्री और मेडिकल सप्लाई हो सकेगी। सड़क के रास्ते जरूरत के सामानों को ले जाने वाले ट्रकों-गाड़ियों की आवाजाही। इसमें दो ड्राइवरों और एक हेल्पर को अनुमति मिलेगी।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version