उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में तबलीगी जमात की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जमात के लोग अभी भी छिपे हुए हैं और अगर वे खुद से सामने नहीं आते हैं, तो सरकार जमात के लोगों को ढूंढ़ कर निकाल लेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। उर्जा मंत्री ने कहा कि अगर जमात के लोग खुद से सामने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त होगी।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की वजह से संक्रमण तेजी से फैला है। अभी भी लोग अपनी पहचान छिपाते हुए छिपे हुए हैं। वे सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार ढूंढ़ निकालेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। इनके खिलाफ रासुका व संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने तबलीगी जमातियों को घर में छुपा रखा है, उन लोगों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हम लगातार छापेमारी कर रहे हैं, इन्हें किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने अपील की कि ऐसे लोग जहां कहीं भी हैं, वे खुद सामने आएं और अपनी जांच करवाएं। उन्होंने लोगों से भी इनकी जानकारी देने की अपील की है।
प्रियंका गांधी के पत्र पर दिया ये जवाब
प्रियंका गांधी के पत्र पर श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने (प्रियंका गांधी वाड्रा) मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। इस समय बहुत सारे लोग अपने सुझाव दे रहे हैं। हम उनके पत्र को भी उसी तरह ले रहे हैं। सरकार पहले से ही सारे कार्य कर रही है। किसानों से लेकर नौजवानों तक और उज्ज्वला योजना से लेकर जन धन योजना तक सब पर सरकार काम कर रही है।’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमातियों के छिपे होने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जिस जिले में जमाती छिपे होंगे वहां के डीएम और पुलिस कप्तान उन्हें सामने लाएं। जमातियों को खोजने में लापरवाही बरतने पर डीएम व एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 818 पहुंच गई है, जिसमें करीब 500 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#NationalNews, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #IndiaNews, #CoronaVirus, #Lockdown