पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1211 नए मामले और हुई 31 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन पर दिन वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 31 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1036 लोग ठीक हो चुके हैं। कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए। अब तक 10363 केस सामने आए हैं। कल एक दिन में 1011 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 339 पहुंच गई है।

आईसीएमआर ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 2 लाख 31 हजार टेस्ट किए गए हैं। कल 21,635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक 2 लाख 31हजार 903 लोगों की जांच की जा चुकी थी। सरकार ने कहा है कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि समाज के गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें इसके लिए वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। अब तक 32 करोड़ लाभार्थियों को 29352 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version