कोरोना वायरस के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द हो गई है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था और अब वायरस के कारण पूरी सीरीज ही रद्द हो गई। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गए हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था। दिन पर दिन इस महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए पहले इन दोनों मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया गया था। मगर अब देश में इसके 80 से अधिक मामले सामने आने पर इसे रद्द ही कर दिया गया है।
इससे पहले इस महामारी के कारण आईपीएल (IPL) को भी टाल दिया गया. पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, मगर विदेशी खिलाड़ियों के वीजा प्रतिबंध आदि को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। हालांकि आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं, इसको लेकर भी अभी सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार को इस वायरस का असर सिर्फ आईपीएल और भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज पर ही देखने को नहीं मिला, बल्कि श्रीलंका और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी रद्द हो गई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad