विदाई समारोह में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने जताया कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर दुख

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक अपने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली हिंसा में कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर गहरा दुख हुआ। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। पुलिसकर्मी कभी भी ड्यूटी के लिए अपनी जान देने से नहीं हिचकते। आपको बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीवास्तव रविवार से कार्यभार संभालेंगे।

श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से वापस बुलाया गया था और उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया था। श्रीवास्तव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा करते हुए संवाददाताओं से कहा था कि मेरा प्राथमिक काम यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग सुरक्षित महसूस करें और उन्हें यह एहसास हो कि पुलिस उनके लिए मौजूद है।

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद कार्यभार संभालेंगे। पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार श्रीवास्तव रविवार से और अगले आदेश आने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

श्रीवास्तव सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत थे। वे आतंकवाद रोधी विशिष्ट शाखा ‘स्पेशल सेल’ के प्रमुख समेत दिल्ली पुलिस में कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस में फिर से कार्यभार संभालने के बाद से वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा नियंत्रित करने में व्यस्त हैं। इस हिंसा में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version