कानपुर के मीरपुर में होम्योपैथ क्लीनिक में एक डॉक्टर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग का गोला बना डॉक्टर बाहर भागा तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तमाशबीन भीड़ में शामिल कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तभी ही एक हिम्मती युवक ने डॉक्टर पर पानी डालकर आग बुझाई। फिर उसे गंभीर हालत में मॉल रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हैलेट रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन किसी निजी अस्पताल लेकर चले गए।
कानपुर के लालबंगला परदेवनपुरवा निवासी डॉ. इंद्रजीत सिंह का मीरपुर में क्लीनिक है। जहां उनका बीएचएमएस पास बेटा संदीप भी बैठता है। डॉ. संदीप को इलाके के कुछ लोग काफी समय से परेशान कर रहे थे। इसे वह तनाव में था। गुरुवार दोपहर डॉ. संदीप अकेले क्लीनिक पहुंचे और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद वह चीखते हुए बाहर भागे। आग से क्लीनिक के फर्नीचर व पर्दे भी जलने लगे। डॉ. संदीप को आग से घिरा देख सड़क पर अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे तो कुछ वीडियो बनाने लगे। इसी बीच एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सबमर्सिबल पंप चलाकर डॉक्टर पर पानी डाला। तब तक कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने क्लीनिक की आग बुझाई।
रेल बाज़ार चौकी प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि मोहल्ले के कुछ लोग डॉ. संदीप को झोलाछाप डॉक्टर बताकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। इसको लेकर वह परेशान था। धमकी देने वाले युवकों की पहचान कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad