पटना के गांधी मैदान के पास धमाके के बाद हँगामा, दो मकान क्षतिग्रस्त – कई लोग घायल

सोमवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना एक बड़े धमाके से दहल उठी। घटना गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड की है, जहां एक मकान में विस्फोट हुआ। पुलिस के मुताबिक घर में रखे बम में धमाका हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया।

यह धमाका इतना जोरदार था कि इससे दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, मकान में रहने वाले कई लोग भी नीचे जा गिरे। स्थानीय लोगों के अनुसार एक के बाद एक दो जोरदार धमाके हुए हैं। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस ब्‍लास्‍ट में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

घायलों में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। बम धमाके के कारण जहां कमरे की दीवार गिर गई, वहीं रूम में लगा दरवाजा भी टूट गया। साथ ही आसपास के इलाके के मकान की खिड़कियां भी चिटक गईं। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट बताया है। पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने इस ब्लास्ट को बम की बजाय सिलेंडर ब्लास्ट बताया है। साथ ही एफएसएल की टीम आने के बाद ही कुछ विस्तार से बताने की बात कही है। धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

इस विस्फोट की घटना में घायल हुए लोगों को बम के छर्रे लगे हैं। मौके पर मौजूद मकान के मालिक ने बताया कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ है, उसमें किरायेदार रहते हैं, वह ऑटो चलाता है। मकान में किरायेदार पिछले तीन महीने से रह रहा था, लेकिन मकान मालिक किरायेदार की पूरी जानकारी नहीं दे सके।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version