डीएम डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर बल दिया।
उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि शासन का इस संबंध में सख्त आदेश है कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए। बैठक में प्रत्येक विभाग में हो रहे विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अस्मिता लाल, डीडीओ, समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad