जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि 1अक्टूबर 2018 से 3 मार्च 2019 के बीच में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से जारी की गई रिकवरी की सबसे बेहतर वसूली के लिए गाजियाबाद को गोल्ड प्रशस्ति पाने वाले जिलों में चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में 15 ऐसे संग्रह अमीन चयनित किए गए जिन्होंने सबसे बेहतर कारपोरेशन के लिए वसूली की थी। इन सभी को डेढ़ लाख रुपए की राशि वितरित की गई है, जिनमें 15 अमीनो को चयनित किया गया है जो गाजियाबाद के अलग-अलग तहसीलों से है, जिसमें जाहिद अली को 21000, योगेंद्र गुप्ता को 15000, लीलू अमीन को 15000, संजय कुमार को 15000, सुशील शर्मा लोनी तहसील से 15000, अशोक गाजियाबाद तहसील से 15000, इसके अलावा अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, रतन लाल, मनोज कुमार, अरविंद, विजेंद्र, जितेंद्र सिंह, सतपाल एवं युसूफ अली को 6 – 6 हजार की राशि बतौर परितोषी वितरित की गई है।
यह राशि जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी अमीनो को बुलाकर चेक के माध्यम से वितरित की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad