उन्होंने कहा, हैदराबाद केस के पीड़ित परिवार को न्याय मिला लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक केंद्र सरकार कठोर कानून नहीं बनाती है कुछ नहीं होगा। उनसे जब पूछा गया कि क्या एनकाउंटर जिस तरह से हुआ वो न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर गलत नहीं है? इस प्रश्न पर वह बोलीं कि मैं मानती हूं कि न्यायिक प्रक्रिया को पूरी होने की जरूरत है, लेकिन आज की न्यायिक प्रक्रिया सही नहीं है। इसके लिए सबको बैठकर कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।
स्वाति से जब उन्नाव रेप पीड़िता के जलाए जाने पर सवाल किया गया तो वह बोलीं कि जब तक योगी जी उस अपराधी को एक महीने में फांसी की सजा नहीं दिलाते तब तक कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब उन्नाव रेप पीड़िता से वह मिलने गई थीं लखनऊ तो उन्हें कई दिन इंतजार करना पड़ा और बड़ी मशक्कत के बाद उसे एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली लाया गया। कम से कम इस बार योगी सरकार ने इतना तो किया जल्द ही बच्ची को दिल्ली एयरलिफ्ट करा दिया।
जब उनसे उनके आमरण अनशन के खत्म होने पर बात की गई कि क्या दोषियों को सजा मिलने के बाद वह अपना आमरण अनशन छोड़ देंगी तो वह बोलीं कि नहीं यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक एक कठोर सिस्टम नहीं बन जाता। केंद्र सरकार एक कठोर सिस्टम बनाए मैं अनशन खत्म कर दूंगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad