मेरठ : चालान कटने से गुस्साया युवक तो बीच सड़क पर पटकने लगा बाइक, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हेलमेट न पहनने को लेकर चालान कटने पर शख्स अपनी बाइक को तोड़ते व रोते दिख रहा है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रोते हुए शख्स के पास जाकर उसे सांत्वना देते दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर पुलिस ने बाइक का ई- चालान काट दिया। इस पर बाइक चालक युवक बीच सड़क पर ही बिफर गया। उसने काफी देरतक हंगामा किया। करीब 10 मिनट तक ड्रामा होता रहा। बाद में टीआई सुनील सिंह ने किसी तरह युवक को शांत कराया और उसे गलती का अहसास कराकर घर भेज दिया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि युवक गलत दिशा से आ रहा था, इसलिए उसका चालान काटा जाता तो वह काफी भारी पड़ता इसलिए नंबर प्लेट अधूरी होने का चालान काटा गया। युवक की पहचान खरखौदा निवासी युवक के रूप में हुई है। हालांकि उस पर कोई अन्य कार्रवाई नहीं की गई।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version