संविधान दिवस पर छात्राओं को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों से कराया अवगत

गाज़ियाबाद। सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वधान में सुन्दरदीप कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा मंगलवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रत्नेश दीप कमल आनंद, एल डी एम प्रतिनिधि ए के सिन्हा एवं श्री गिरी, जिला कॉमन सर्विस सेंटर के समन्वयक अभिषेक कुमार, विधिक पर्यवेक्षण अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, जिला रोजगार सह अधिकारी मनीषा अत्रि, राजस्व निरीक्षक जमालुद्दीन, जेल विजिटर मुकेश सैनी, सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व संस्थान के सभी निदेशगणों ने मां सरस्वती के समक्ष माला अर्पण करते हुए किया।

विधिक सचिव रत्नेश दीप कमल आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए गहनता से संविधान के प्रारूप पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसकी महत्ता का बोध कराया। संस्थान के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने संविधान दिवस पर नागरिकों से संबंधित मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व में उतारने के गुण सिखाए। साथ ही उनके मौलिक अधिकारों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन पूनम त्यागी व अंजुम सक्सेना ने किया तथा कार्यक्रम का समापन डॉ सुभाष गौतम द्वारा राष्ट्रगान के साथ कराया गया।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version