स्वच्छता रैली की तैयारीयों को लेकर मेयर-नगरायुक्त की बैठक

गाज़ियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 गतिमान है। जिसमें नगर निगम द्वारा निरन्तर नुक्कड नाटकों, थीम पेंटिंग, कार्यशालाओं व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रचार-प्रसार आदि के माध्यम प्रतिबन्धित प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग न करने और न करने देने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।

जनपद के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में आगामी 30 नवम्बर को एक विशाल स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। प्रस्तावित कार्यक्रम में गाज़ियाबाद नगर निगम सीमान्तर्गत संचालित स्कूलों से सहयोग हेतु मंगलवार को महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम सीमान्तर्गत संचालित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ प्रस्तावित स्वच्छता रैली के सम्बन्ध में चर्चा की गयी साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे गए।

बैठक में गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्तों, नोडल अधिकारी (एसबीएम) नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल प्रभारी, महाप्रबन्धक(जल), मुख्य अभियन्ता, समस्त सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी वकर्मचारी मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version