होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने की कार्रवाई

गाजियाबाद:- दुहाई-शाहपुर मार्ग पर स्थित होटल ग्रीन वैली में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारा और तीन युवतियों व दो युवकों को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को मादक पदार्थ भी मिले।
वीडियो बना पुलिस को सौंपी गई शिकायत
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों, जिनमें बबलू बंसल, नवनीत, अनिल तोमर, शिव कुमार सैनी और शोभित उज्ज्वल शामिल हैं, ने होटल में हो रही संदिग्ध गतिविधियों का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा। वीडियो में एक महिला को ग्राहक से सौदेबाजी करते हुए दिखाया गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की।
आरोपियों की पहचान और बरामदगी
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान गुलफाम निवासी मसूरी और वीरेंद्र निवासी अंकित फार्म हाउस बापूधाम के रूप में हुई है। होटल के प्रबंधक शुभम निवासी जानी, मेरठ की तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ भी जब्त किए।
ग्रामीणों ने की होटल सील करने की मांग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह अवैध गतिविधि पिछले कई महीनों से चल रही थी, जबकि होटल एक इंटरमीडिएट स्कूल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों ने पहले भी पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब छापेमारी के बाद ग्रामीणों ने होटल को सील करने की मांग की है।
पुलिस की पिछली कार्रवाई
पुलिस ने अक्तूबर माह में रेलवे रोड पर पांच होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। इनमें होटल आर्यदीप, शुभम, डबल ट्री, पार्क टाउन और क्विज शामिल थे, जिन्हें सील कर दिया गया था। ये होटल आज भी सील हैं।
दुहाई-शाहपुर मार्ग पर होटल ग्रीन वैली में हुए इस खुलासे ने इलाके में हो रहे अवैध धंधों पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे होटलों को सील कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। प्रशासन के लिए यह घटना एक चेतावनी है कि वह अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाए और लोगों के विश्वास को बहाल करे।
Exit mobile version