दिल्ली : प्रदूषण पर बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे गंभीर, आप ने कहा- इंदौर में खा रहे हैं जलेबी

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने संसदीय समिति की बैठक बुलाई थी, जिसे बाद में स्थगित करना पड़ा। स्थगन की वजह दिल्ली के तीन नगर निगमों के कमिश्नरों, डीडीए के उपाध्यक्ष और पर्यावरण सचिव व संयुक्त सचिव का बैठक में अनुपस्थित होना रहा।

सिर्फ यही नहीं इस संसदीय स्थायी समिति में कुल 31 सदस्य हैं जिसमें से सिर्फ 5 लोग ही बैठक में मौजूद थे। बैठक में जो नेता पहुंचे उनमें जगदंबिका पाल (चेयरमैन), हुसैन मसूदी, सीआर पाटिल, संजय सिंह आदि शामिल थे। कुछ सांसद जो इस कमेटी के सदस्य हैं, वह भी इस बैठक में नहीं पहुंच पाए। अधिकारियों व सांसदों की इस लापरवाही को देखते हुए बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर भी इस कमेटी के सदस्य हैं। आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण से परेशान है और गौतम गंभीर इंदौर में मजे कर रहे हैं।

समिति ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है। गौरतलब है कि इस स्थायी समिति में कुल 31 लोग हैं। जिसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सांसद हैं।
नीचे पढ़ें उनके नाम-राज्यसभा
एमजे अकबर, वाईएस चौधरी, डॉ. तजीन फातमा, अहमद हसन, संजय दत्ताचार्य, कुमार केतकर, संजय सिंह व आरके सिन्हा। 

लोकसभा
अब्दुल मजीद आरिफ, एसपी सिंह बघेल, संजय कुमार बंदी, कल्याण बनर्जी, बेनी बेहनन, रामचरण बोहरा, हीबी इडेन, गौतम गंभीर, सैयद इम्तियाज जलील, शंकर लालवानी, हेमा मालिनी, हसनैन मसूदी, पीसी मोहन, जगदंबिका पाल, सीआर पाटिल, सुनील कुमार पिंटू, अदला प्रभाकर रेड्डी, अपराजिता सारंगी, राहुल रमेश शिवाले, सुधाकर तुकाराम व सुनील कुमार सोनी।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version