गाज़ियाबाद। ग्राम बौंझा में खसरा नंबर-2 व खसरा नंबर-16 की 26310 वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम की टीम ने बुधवार को कब्जा मुक्त कराया है। इस भूमि पर देवेंद्र त्यागी नामक व्यक्ति का कब्जा था। सम्पत्ति विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।
हालांकि निगम की टीम को देखकर देवेंद्र त्यागी ने खुद ही आकर भूमि से अपना कब्जा हटा लिया। इसकी कीमत करीब 105 करोड़ रुपये बताई गई है। नगर आयुक्त दिनेश चंद ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई है। यह जमीन इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन के लिए नगरीय परिवहन निदेशालय को शेड एवं चार्जिंग स्टेशन निर्माण के लिए दी जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad