ओमवीर क्रिकेट एकाडमी के किक्रेटर हुये विजयी

गाज़ियाबाद। मोदीनगर स्थित ओमवीर किक्रेट एकाडमी व सुमित वर्मा मैमोरियल किक्रेट एकाडमी के बीच हुये मैच में ओमवीर किक्रेट एकाडमी के किक्रेटर विजयी हुयें। गांव फफराना में ओमवीर क्रिकेट एकाडमी व सुमित वर्मा मैमोरियल किक्रेट एकाडमी के खिलाड़ियों के बीच हुए मैच में सबसे पहले एसवीएम टीम के खिलाडियों ने टाॅस जीत कर सर्वप्रथम फील्डिंग चुनी। 25 ओवर के मैच में ओमवीर किक्रेट एकाडमी के कप्तान आर्यन ने ओपन बल्लेबाज में अच्छी शुरूआत करते हुये अच्छी साझेदारी बनवाई। आर्यन व योगेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये टीम को 142 रन तक पंहुचाया। नौ विकेट के नुकसान पर 142 बनायें।

वहीं एसवीएम टीम के खिलाडियों ने 130 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाकर आउट हो गई। ओमवीर किक्रेट एकाडमी के मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी ईशत रहें। किपरिंग में ओमवीर किक्रेट एकाडमी से देवाशं उर्फ कृष्णा सोनी का किपरिंग में बेहतर प्रदर्शन रहा और टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रहा। विजयी खिलाडियों में कप्तान आर्यन, ऋषि, वंश, विराज, रूद्र, मलिक नीतिन, लक्ष्य, अनु आदि प्रमुख रहें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version