गाजियाबाद। प्रताप विहार के चित्रगुप्त पार्क, गेट नंबर-9, G-ब्लाक में आज चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति एवं राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउनडेशन ने मिलकर सामूहिक रूप से चित्रगुप्त पूजा एवं कलम दवात पूजा पण्डित राजीव शास्त्री द्वारा करवाई गई। कायस्थ समाज के लोग ब्रम्हण वर्ग में आते है। परन्तु स्वामी विवेकानन्द अपने को क्षत्रिय मानते थे । गरुढ़ पुराण में यमलोक के निकट चित्रलोक का वर्णन मिलता है।
आज के दिन को कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त जयन्ती के रूप में मनाया गया। कायस्थ समाज के लोग दिवाली के बाद भाई दूज के दिन कलम दवात की पूजा एवं चित्रगुप्त की पूजा बड़े धूम धाम से करते है । इसमें कलम, कागज , दवात तथा पुस्तकों की पूजा की गई । गुड़ तथा अदरक से मिला हुआ गुडादी का चरणामृत, लड्डू एवं नमकपारे का प्रसाद बांटा गया । पूजा में सभी देवी देवताओं के आह्वान के साथ भगवान चित्रगुप्त का आह्वान किया गया उनकी स्तुति, कथा, हवन तत्पश्चात आरती की गई।
इस दौरान मौके पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सी. के. श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, आनन्द वर्मा , आर.के .श्रीवास्तव , अनूप भटनागर , अलका श्रीवास्तव , मीरा श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव , प्रतिमा देवी, रीता वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, रत्न श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, पुनित श्रीवास्तव, रेनु श्रीवास्तव, श्रमती चम्पा देवी, राजीव रंजन, रागनी रंजन, किशु, रचित, रिशित, चिकु अमन अलका सिन्हा तथा पूनम सिन्हा आदि लगभग 50 लोग पूजा में सम्मिलित हुए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad