गाज़ियाबाद। आई़एमएस इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव चक्रव्यूह-2019 का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व ऑलंपिक खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड विजेता अनुज चौधरी, भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला वाॅलीबाॅल टीम की कोच संदीप कुमारी एवं ‘दबंग दिल्ली‘ कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी पुनीत कुमार तेवतिया के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
प्रतिभागियों के जोश को देखकर मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व के सारे सुख और सुविधायें तब तक अर्थहीन है जब तक हमारा शारीर स्वस्थ्य नहीं है और शारीरिक की चुस्ती-फुर्ती के लिये खेल सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने ऐसे व्यापक स्तर पर इस खेल महोत्सव के आयोजन के लिए आई़एमएस इंजीनियरिंग कॉलेज को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय खेल महोत्सव चक्रव्यूह-2019 में देश के विभिन्न भागों से कुल 80 से अधिक संस्थान एवं 15 विश्वविद्यालय के 3500 से अधिक प्रतिभागी फुटबाल, वाॅलीबाल, बास्केट बाॅल, क्रिकेट, पावर लिफ्टििंग, बैडमिन्टन, टेनिस एवं शतरंज जैसी 14 विभिन्न इन्डोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में अपने उत्साह प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, चेयरमैन, आई़एमएस सोसाइटी, राकेश छारिया व कोषाध्यक्ष मौजूद रहे। काॅलेज के निदेशक डॉ श्रवण मुखर्जी ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें समाज में नई ऊर्जा एवं सद्भावना का संचार करती है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उदय सिंगटा ने बताया कि दिन-रात के इस खेल महाकुंभ में 8 राज्यों शासित प्रदेश- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, एवं उत्तर प्रदेश की टीम हिस्सा ले रही है। गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली, दयाल सिंह कालेज, हंसराज काॅलेज, अरविन्दो काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, माखन लाल चतुर्वेदी काॅलेज भोपाल, महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी राजस्थान, केआर मंगलम हरियाणा, श्याम यूनिवर्सिटी राजस्थान, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी उत्तराखण्ड की टीमें प्रमुख है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad