सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर 50 लाख कीमत के पटाखे किए बरामद

गाज़ियाबाद। देश में दिवाली के दौरान बढ़ते प्रदूषण को एक प्रमुख समस्या के तौर पर देखा जा रहा है। जिससे सबक लेते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव ने आज एक पटाखे गोडाउन पर छापेमारी की।

छापेमारी में सिटी मजिस्ट्रेट  यशवर्धन श्रीवास्तव ने पटाखे की भारी खेप बरामद की है। जिसकी मार्केट में कीमत 50 लाख बताई जा रही है।  पुलिस ने सभी पटाखों को जप्त कर दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है।  सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आगे एफ आई आर भी दर्ज की जाएगी।

बता दें कि दिवाली से पहले इन दिनों में गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर के बाजारों में अवैध रूप से पटाखे बेचे जाते हैं। जिससे गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर की हवा में जहर घुलता है। वह लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है। जिसको लेकर गाजियाबाद और एनसीआर जैसे इलाकों में एनजीटी ने प्रदूषण वाले पटाखों पर रोक लगा दी है। लेकिन उसके बावजूद अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version