गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल शास्त्री नगर महिंद्रा एंक्लेव वाली शाखा में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जिले के जाफरानो फार्म में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया तथा गोल्ड 5, सिल्वर 3 ब्रोंज मेडल जीते।
आई. के. एस. शास्त्री नगर के कोच कृष्ण रावत ने बताया कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में दिव्यांशु, अर्ना सेन, हिमांशी मलिक, सक्षम चौधरी, श्रेशी दुबे ने गोल्ड मेडल टीना पाल, शेया चौधरी, सोहम महपत्रा, शीर्ष शर्मा, रिद्धिमान सिंह रावत, ने सिल्वर मेडल। एवं आकश मलिक, भावुक गुप्ता, लाविश जुयाल ने ब्राउंस मेडल हासिल किया। सभी खिलाड़ियों का आज अकैडमी में जोरदार स्वागत हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नितिन मोरल मैक्सोफेशियल सर्जन ने सभी को खिलाड़ियों व कोच कृष्ण रावत को सम्मानित कर बधाई दी। संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रावत व अन्य पदाधिकारियों प्रदीप कुमार, लक्ष्मी वर्मा, नैना रावत, विजय त्यागी ने सभी को जीत की बधाई दी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad