गाज़ियाबाद। नेहरू नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र राहुल(17) की उसके सहपाठियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में परीक्षा के बाद राहुल के सहपाठी शाम को उसे नेहरू नगर के पार्क में ले गए। वहां आरोपियों ने उसे 1200 रुपये के विवाद में चाकू मार दिया।
दरअसल राहुल ने एक सहपाठी को 1200 रुपये उधार दिए थे। राहुल उससे पैसे वापस मांग रहा था। कल शाम को पार्क में विवाद होने पर राहुल ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। तैश में आकर आरोपी ने बैग से चाकू निकालकर हमला कर दिया। सीने व गर्दन पर चाकू लगने से राहुल अचेत हो गया। हालात बिगड़ने पर आरोपियों के हाथ-पांव फूल गए। वे खुद ही राहुल को गणेश अस्पताल ले गए।
इसके बाद उसे यशोदा में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। राहुल के पिता डिप्टी सिंह निवासी रामचेला सादाबाद (हाथरस) ने राहुल के चार नाबालिग साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल भट्टा नंबर-5 के गांव गढ़ी निवासी अपनी बुआ के पास रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad