गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत गार्डन में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह बच्चों ने मां को देखा तो हत्या का पता चला। पुलिस के मुताबिक, पति अपनी पत्नी को गांव ले जाना चाहता था। बच्चों की पढ़ाई के चलते पत्नी गांव जाने को तैयार नहीं थी। उन्नाव निवासी राजू की पत्नी नीलम खोड़ा के प्रशांत गार्डन में 12 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ रहती थीं।
घटना को अंजाम देने वाला पति राजू दुबई में नौकरी करता है। दो महीने पहले राजू दुबई से उन्नाव आया। वह अपनी पत्नी नीलम और बच्चों को उन्नाव स्थित अपने गांव लेकर जाना चाहता था। नीलम गांव जाने को तैयार नहीं थीं, क्योंकि उनके दोनों बच्चे खोड़ा के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। मंगलवार रात नीलम खाना खाने के बाद सोई थीं। इस दौरान राजू ने नीलम के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। राजू दो दिन पूर्व अपनी पत्नी नीलम के पास आया था।
पुलिस नीलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि नीलम के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह कन्नौज से खोड़ा आ रहे हैं। शिकायत मिलते ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। फिलहाल आरोपित पति की तलाश की जा रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad