बुलंदशहर। जहां एक ओर मंगलवार को सभी विजयदशमी मना रहे थे वहीं यूपी पुलिस के एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव क्वारसी निवासी हाथरस में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही की है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना मानकर जांच में जुटी है। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव क्वारसी निवासी धर्मेंद्र (49) पुत्र महेश गौतम यूपी पुलिस में थे और वर्तमान में उनकी तैनाती हाथरस में चल रही थी। मंगलवार रात धर्मेंद्र को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन धर्मेंद्र के कमरे में पहुंचे, तो धर्मेंद्र को मृत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन धर्मेंद्र द्वारा किसी बात को लेकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया सिपाही द्वारा आत्महत्या करना ही निकलकर सामने आ रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad