गाजियाबाद। महानगर में क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा विजयदशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोहियानगर स्थित महाराज अग्रसेन भवन में आयोजित विजयदशमी उत्सव में क्षत्रिय सेवा समिति ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व शस्त्र पूजन भी किया। इस अवसर पर मौजूद सुप्रसिद्ध कवियों व नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया गया।
महानगर के लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में क्षत्रिय समाज ने वैदिक परम्पराओं के साथ बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में।मनाए जाने वाले पर्व विजयदशमी को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कस्टम व एक्साइज डिपार्टमेंट के सेवानिवृत्त चीफ राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के समाजहित में किये जा रहे प्रयासों व कार्यक्रम की सफलता पर भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व कविगण के रूप में भोजराज सिंह भोज, डॉ इंद्र सेंगर, वाई एस चौहान, उदयवीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह कुशवाहा, आईपी सिंह, चन्द्रकिशोर सेंगर, डॉ रमा सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका क्षत्रिय चेतना व कवि भोजराज सिंह भोज द्वारा रचित ब्रज बाल गीत व कृषि एवं किसान शतक पुस्तक का विमोचन किया। इसके बाद मौके पर मौजूद कवियों ने अद्भुत काव्यपाठ के द्वारा तथा बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा क्षत्रिय शिरोमणि, क्षत्रिय वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्ति सम्मान भी भेंट किये गए। इसके अलावा मेधावी छात्र व छात्राओं को क्षत्रिय शैक्षिक प्रतिभा पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad