कुरनूल। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापे में करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली है। जिसके बाद मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस छापेमारी में एसीबी को 10 करोड़ रुपये कीमत की बेहिसाब संपत्ति मिली है। छापे में एसीबी को हैदराबाद में एसबीआई की एक शाखा के लॉकर से 73 लाख रुपये के 1.25 किलोग्राम सोने-हीरे के आभूषण और 3.5 लाख रुपये नकद मिले हैं।
वहीं गिरफ्तार आरोपी अधिकारी ए शिवप्रसाद के दो बेटे 2013 से अमरीका में रह रहे हैं, जबकि कई शेल कंपनियां उनकी पत्नी के नाम पर भी पाई गई हैं। बता दें कि 25 सदस्यों की एक एसीबी टीम ने बैंगलोर, अनंतपुर, कुरनूल, रंगा रेड्डी और हैदराबाद में छापेमारे की। इसमें साल 1992 में सरकारी नौकरी में आने वाले कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad