गाज़ियाबाद। एबीईएस इन्जीनियरिंग काॅलेज में ऐलुमनाई एसोसिशन द्वारा “एलुमनाई डे-19” का आयोजन किया गया। डाॅ शैलेश तिवारी ने एएए एवं उसकी भूमिका के विषय में छात्रों को संम्बोधित किया व गुलशन दूबे ने “एलुमनाई डे 19” के महत्त्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में निमिशा और द बैंड (एबीईएसइसी अधिकारी संगीत बैंड) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों को अलग-अलग श्रेणियों ( उच्च अध्ययन, सरकारी नौकरी, प्रबंधकीय नौकरी एवं निजी व्यापार) में विभाजित किया गया। साथ ही पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। काॅलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल जी ने इस अवसर पर छात्रों को असफलता के डर पर जीत हासिल करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डाॅ पंकज शर्मा, गुलशन दूबे, अश्विन पर्ती व सभी विभागों के समत्वयक एएए ओफिस रुचि अरोरा के प्रयास से किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad