अवैध निर्माण रोकने में लापरवाही, जीडीए के 14 जेई के खिलाफ होगी कार्रवाई

गाजियाबाद। आदेश के बावजूद अवैध निर्माण को अनदेखा कर कोई कार्रवाई नहीं करना जीडीए के 14 अवर अभियंता (जेई) पर अब भारी पड़ने वाला है। प्राधिकरण की गोपनीय समिति की जांच में विभिन्न जोन में तैनात जेई की लापरवाही सामने आई है। ऐसे में जीडीए के कुल आठ में से सात जोन के 14 अवर अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने शासन को संस्तुति कर दी है। जेई के जोन में तैनाती के दौरान नक्शे के विपरीत मानकों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण हुआ।

अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का अभियान जारी है। दूसरी ओर एकल यूनिटों पर तय मानकों से अधिक संख्या में बने फ्लैटों की जांच तेज गति से चल रही है। शासन के आदेश पर जीडीए ने अभियान की निगरानी के लिए गोपनीय समिति का गठन किया था। गोपनीय समिति के साथ विभिन्न प्रवर्तन जोन प्रभारियों ने काम में लापरवाही बरतने वाले और आदेश के बावजूद अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने में नाकाम हर जोन की जेई की सूची तैयार की गई।

लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जीडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न जोन के 14 जेई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। बता दें कि आकाश नगर हादसे के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान जारी है। शासन के आदेश के बाद जून से अभियान में तेजी आई है। जीडीए ने विभिन्न जोन में कई बड़ी कार्रवाई की है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version