जीडीए की लापरवाही: सीवर पंप हटाने से इंदिरापुरम के 12 हजार लोग हुए परेशान

इंदिरापुरम:- न्यायखंड एक इलाके में सीवर पंप हटाए जाने के बाद से गली और सोसायटी में पानी उफनने लगा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भरने से कॉलोनी की 12 हजार की आबादी परेशान है। उफनता सीवर पानी न केवल सड़क पर भर गया है, बल्कि बदबू भी फैला रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
न्यायखंड एक निवासी संगीता के अनुसार, जीडीए के कर्मचारियों द्वारा सीवर लाइन से पंप हटाए जाने के बाद से स्थिति और बिगड़ी है। अब सीवर का पानी उफन कर सड़कों पर भर जाता है, जिससे पैदल चलने और वाहन चलाने में भी समस्या आ रही है। इसके अलावा, सीवर के पानी से इलाके में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
सुपरटेक आईकॉन सोसायटी में भी सीवर उफनने की समस्या गंभीर बनी हुई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोसायटी में पानी भरने से न केवल आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि सीवर के पानी से बदबू और गंदगी फैलने से लोगों की तबियत पर भी असर पड़ रहा है।
वहीं, वैशाली सेक्टर एक में भी सीवर की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। स्थानीय निवासी श्याम चौहान ने बताया कि सीवर का पानी मेन गेट के पास भर जाता है, जिससे घरों के अंदर आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
ग्राम विकास अधिकारी (GDA) के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि पंप खराब होने की वजह से सीवर का पानी उफन रहा है, लेकिन अब जल्द ही सफाई कार्य शुरू कराया जाएगा और समस्या का समाधान किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जीडीए और नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्रीय निवासी लगातार परेशान हो रहे हैं, और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों का सामना भी कर रहे हैं।
Exit mobile version