पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, लूटा हुआ सामान बरामद

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त रियाजू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बता दें कि थाना मुरादनगर पुलिस को बीती रात 12:30 बजे  यतेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी गली नंबर 24 ब्रज विहार मुरादनगर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम सैथिली कट के पास दो अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल छीन कर दुहाई की तरफ को भागे हैं। सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। दुहाई के पास चौराहे पर चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज वर्धमान ने बदमाशों को पहचान कर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी और दुहाई से नवीपुर पुलिया राज वाहे की पटरी होते हुए भाग निकले।

जिसके बाद पुलिस द्वारा पीछा करके जंगल ग्राम सुल्तानपुर में बदमाशों को घेर लिया। काफी समय के मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त रियाजू पुत्र यामीन के पैर में गोली लगी। वहीं इसका एक साथी रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version