गाज़ियाबाद। शहर में अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद बाराबंकी के फतेहपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधिक्षक के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर कि सूचना पर 9 सितम्बर को एक टीम गठित किया गया । जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त शिवम वर्मा को शक्तिन मईया के पास वहद ग्राम तिलरन थाना फतेहपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 30 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 08 लाख रुपये) बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना फतेहपुर के प्र. नि. शमशेर बहादुर, उपनिरीक्षक मो0सुहेल खां, राजबहादुर सिंह व मो0 अरशद शामिल थे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad