लोनी बार्डर पुलिस ने रविवार को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार सद्दाम गली नंबर 17, जाफराबाद दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने सद्दाम के कब्जे से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल (DL5S BT 5688) भी बरामद की है जो उसने दिल्ली से चुराई थी। सद्दाम के विरुद्ध लोनी बार्डर थाने में भी लूट का मुकदमा चल रहा है।
थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सद्दाम का पप्पू नाम का एक साथी भीड़ का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल इनाम व कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad