वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिताएं कराई गई । इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता ने बच्चों को बताया कि आज के समय में हम खेलों द्वार ही स्वस्थ रह सकते हैं ओर देश आगे प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।
इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक प्रमुख तानिया ने बच्चों को अपने जीवन में खेलों शामिल करने व “खेलेंगे और खेलना सिखाएंगे” कि शपथ दिलाई तथा प्रतियोगिता में जीते बच्चों को पुरस्कार वितरित किए । इससे पहले बच्चों द्वार राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जिनके जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है के बारे में बच्चों द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया । इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई जैसे टेबल टेनिस, योगा, दौड़ व फ्लाइंग टेनिस प्रमुख थी । प्रतियोगिताओं के रिजल्ट इस प्रकार रहे –
सब जूनियर बालक टेबल टेनिस
शौर्य सिंह पटेल सदन प्रथम, राघव कुमार नेहरू सदन द्वितीय व तुषार कुमार सदन तृतीय स्थान पर रहे ।
सब जूनियर बालिका वर्ग में यशी शर्मा पटेल सदन प्रथम, जानवी सिंह नेहरू सदन द्वितीय व वानी सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रही ।
जूनियर बालक वर्ग
हिमांशु राजपूत सुभाष सदन प्रथम, शिवांश राजपूत पटेल सदन द्वितीय व अक्षत शर्मा गांधी सदन तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग
यशस्वी सिंह पटेल सदन प्रथम, आराध्या यादव गांधी सदन द्वितीय व वंदना चौहान नेहरू सदन तृतीय स्थान पर रही ।
योगा प्रतियोगिता में सार्थक प्रथम, ऋषभ यादव द्वितीय व चेतन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं में आकांक्षा प्रथम, मुसलमान यादव द्वितीय व शालनी यादव तृतीय स्थान पर रही।
100 मीटर दौड में बालक वर्ग में हर्ष राठौर प्रथम, चेतन सिंह द्वितीय व मयंक वशिष्ठ तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में आराध्या यादव प्रथम, सानवी शर्मा द्वितीय व शालीन यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #NationalSportsDay, #arundhatiroy, #UrbanNaxals