एक कहावत है, पुलिस सेर तो चोर सवा सेर। यह कहावत अब यूपी पुलिस पर सही फिट होती नज़र आ रही है। शराब तस्कर अब पुलिस से बचने के लिए चार्टेड बसों का इस्तेमाल कर रहे हैंl गाज़ियाबाद पुलिस ने जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक चार्टर्ड बस को पकड़ा तो व दंग रह गई l बस में सवारी नहीं बल्कि शराब बस के अंदर तहखाने के अंदर भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद कियाl पुलिस ने दो शराब तस्करों को चार्टर्ड बस सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 202 शराब की पेटी बरामद की हैl
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस गांव दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी l इसी दौरान बागपत की ओर से एक बस आती नजर आईl पुलिस ने बस को रुकने का इशारा किया तो बस चालक ने और तेज कर बस को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बस का पीछा कर बस को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बस की तलाशी ली गई तो उसमें एक भी सवारी नहीं थी ।यह देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने गहनता से बस की तलाशी शुरू की। जिसमें बस के अंदर तहखाना बना नजर आया ,और शराब की पेटियां भरी हुई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करों ने बस का इस्तेमाल केवल शराब तस्करी के लिए कर रहे थे। बाकायदा बस के अंदर काफी लंबा तहखाना बना हुआ था ।थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम जवान सिंह पुत्र भवानी सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी उदलपुर राजस्थान बताया हैl जो हरियाणा से शराब लेकर आगरा की ओर जा रहे थेl थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान बस के अंदर से अवैध शराब की 202 पेटी हरियाणा मार्का बरामद की गई है lथाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया हैl
बस में शराब बरामद होने की खबर से लोग भी अचंभे में है कि अब शराब तस्कर लग्जरी गाड़ी के अलावा बसों का इस्तेमाल कर रहे हैं l बताया गया है कि हरियाणा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है जिस पर पुलिस का ध्यान कम ही रहता है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad