सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मदरसा आलिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हाल ही में छापेमारी कर आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से वांक्षित ऐतिहासिक ग्रंथों को बरामद किया था। वहीं, इस बहुचर्चित घटना के बाद अब जमीन कब्जाने के मामले में उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार उन पर अब तक कुल 27 केस दर्ज हो चुके हैं।
बता दें कि आज़म खान पर दर्ज 26 मुकदमों का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। जबकि रामपुर स्थित लग्जरी रिसॉर्ट हमसफर के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने आजम खान को नोटिस जारी किया है। वहीं, विश्वविद्यालय के बैंक खाते का प्रयोग कर धनशोधन करने के मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जाँच की जा रही है।