अच्छी खबर : डासना टोल आज से बंद, लाखों लोग अब कर सकेंगे मुफ्त में सफर

नेशनल हाईवे 9 से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। एनएच 9 पर स्थित डासना टोल को आज से बंद कर दिया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यह बड़ा फैसला लिया है। यानि अब डासना टोल पर पैसे देने की जरुरत नहीं है।

यह टोल टैक्स अब हापुड़ जिले के पिलखुवा के पास छिजारसी में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि यह टोल टैक्स शुरू होने में अभी दो से तीन दिन का वक्त लगेगा। ऐसे में एनएच-नौ से गुजरने वाले वाहन चालक बगैर टोल दिए निकल सकेंगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि डासना में फ्लाईओवर का निर्माण होना है, ऐसे में यहां मिट्टी डाली जाएगी। इसलिए इस टोल टैक्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह टोल पिलखुवा के पास छिजारसी में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां भी अभी टोल नहीं देना होगा। दो से तीन दिन में वह टोल टैक्स चालू होगा। हालांकि उस टोल पर की दरें तय कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण में डासना से मसूरी के बीच 22.30 किमी का छह लेन नेशनल हाइवे और उसके दोनों तरफ दो-दो लाइन की सर्विस रोड तैयार की जा रही है। अभी तक करीब 18 किमी का हाइवे (मसूरी गंग नहर से हापुड़ तक) बनकर तैयार है। पिलखुवा के अंदर 150 पिलर की करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी बनकर तैयार है। बस अब स्ट्रीट लाइट लगाने काम चल रहा है जो चार से पांच दिन में पूरा हो जाएगा।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version